Happy New Year 2023: 2022 का आज आखिरी दिन है और देश और दुनिया के सभी लोग नए साल के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। इस न्यू ईयर का धूमधाम से स्वागत करने के लिए हर कोई अगल अलग जगहों पर जा रहा हैं ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी कैसे पीछे रह जाते। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इसे एंजॉय कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ फोटो शेयर किया है।
दुबई पहुंचे विराट कोहली, शेयर की खूबसूरत फोटो
दरअसल विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है, वह वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। विराट कोहली दिल्ली से होते हुए दुबई पहुंच गए हैं, जहां वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जो फोटो शेयर किया है उसमें विराट, वामिका और अनुष्का तीनों के फेस सूर्योदय की तरफ है। विराट ने फोटो में वामिका के गोद में उठा रखा है। उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ 2022 के आखिरी सूर्योदय तक।’
और पढ़िए – PAK vs NZ: Naseem Shah ने गच्चा देकर किया kane Williamson का शिकार, देखें
To the last sunrise of 2022 ❤️ pic.twitter.com/0k6oVFgzxx
---विज्ञापन---— Virat Kohli (@imVkohli) December 31, 2022
और पढ़िए –IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मोबाइल और टीवी पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव
विराट के लिए शानदार रहा ये साल
भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली साल की शुरुआत में खराब फॉर्म और डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मैच भी कम ही खेल रहे थे। लेकिन एशिया कप 2022 में उन्हें टीम में शामिल किया गया और यहां पर उन्होंने शानदार पारी खेली और इसके बाद उनकी वापसी का दौर चलता रहा। वे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ के अपना लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By