Virat Kohli 49th ODI Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक लगाते हुए वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। विराट ने अपने 289वें मुकाबले में ही यह कारनामा कर दिखाया। जबकि सचिन ने पूरे वनडे करियर में 463 मैच खेलते हुए 49 शतक लगाए थे।
4⃣9⃣ 𝙊𝘿𝙄 𝘾𝙀𝙉𝙏𝙐𝙍𝙄𝙀𝙎!
---विज्ञापन---Sachin Tendulkar 🤝 Virat Kohli
Congratulations to Virat Kohli as he equals the legendary Sachin Tendulkar's record for the most ODI 💯s! 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/lXu9qJakOz
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
बर्थडे पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और 119 गेंदों पर अपना ऐतिहासिक शतक जड़ा। इस शतक के मायने इसलिए भी खास रहे क्योंकि उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर यह मुकाम हासिल किया। साथ ही वह बर्थडे पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले मिचेल मार्श, टॉम लैथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने ऐसा किया था। विराट का वनडे वर्ल्ड कप में यह चौथा शतक है।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल को फिर छोड़ा पीछे
Virat Kohli equals the legendary Sachin Tendulkar on his birthday!
He is now the joint-highest century-maker in ODI cricket 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvSA pic.twitter.com/zOvs7V8TEM
— ICC (@ICC) November 5, 2023
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक
- विराट कोहली- 49
- सचिन तेंदुलकर- 49
- रोहित शर्मा- 31
- रिकी पोंटिंग- 30
- सनथ जयसूर्या- 28
- हाशिम अमला- 27
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: जीत के बाद भी पाकिस्तान टीम को हुआ तगड़ा नुकसान, ICC ने ठोका जुर्माना
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 in Kolkata for the Birthday Boy! 🎂🥳
From scoring his Maiden century in Kolkata to scoring his 4⃣9⃣th ODI Ton 👑💯#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pA28TGI4uv
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म
इसी के साथ विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा है। उनके नाम अभी तक 8 मैचों में 843 रन दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने 6 मैचों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हो गए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक और रचिन रवींद्र के बाद 500 का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टीम इंडिया के अब वह टॉप स्कोरर भी हैं। उनके आगे ओवरऑल सिर्फ 545 रन के साथ डि कॉक टॉप पर हैं।
Tramadol) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>