---विज्ञापन---

UP T20 League: नोएडा सुपर किंग्स ने जीत के साथ की शुरुआत, कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रनों से दी मात

UP T20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर कानपुर में खेले जा रहे यूपी टी20 प्रीमियर लीग की बुधवार को शुरुआत हो चुकी है। आज नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रन से हराकर पहले दिन का पहला मैच अपने नाम कर लिया। 20 ओवर की पारी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 31, 2023 09:50
Share :

UP T20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर कानपुर में खेले जा रहे यूपी टी20 प्रीमियर लीग की बुधवार को शुरुआत हो चुकी है। आज नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रन से हराकर पहले दिन का पहला मैच अपने नाम कर लिया। 20 ओवर की पारी खेल नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 6 विकेट गंवाकर कानपुर सुपर स्टार्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कानपुर सुपर स्टार्स की टीम नहीं भेद पाई। 8 विकेट के नुकसान पर यह टीम 153 रन ही बना सकी। अब अगला मैच गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कंस के बीच खेला जाएगा। News 24 हिंदी पर देखें कैसे रहे आज के मैचे के बड़े अपडेट्स…

यह भी पढ़ें: UP T20 League की कानपुर में रंगारंग शुरुआत, मीत ब्रदर्स के गीतों पर क्रिकेट प्रेमी झूमे, टाइगर और अमिषा ने लूटा दिल

10:58 बजे कानपुर ने 136 रन पर गंवाया छठा विकेट

पारी के पहले 42 मिनट में कानपुर सुपर स्टार की टीम को जहां तीन विकेट का नुकसान हो गया, वहीं 9 ओवर में टीम सिर्फ 60 रन ही जुटा पाई।

10:13 बजे तक कानपुर के खिलाड़ी हो गए क्रीज से बाहर

पारी के पहले 42 मिनट में कानपुर सुपर स्टार की टीम को जहां तीन विकेट का नुकसान हो गया, वहीं 9 ओवर में टीम सिर्फ 60 रन ही जुटा पाई।

9:53 बजे-कानपुर सुपर स्टार को लगा पहला झटका

कानपुर सुपर स्टार की टीम को आदर्श सिंह के रूप में पहला झटका लगा। नमन तिवारी की बॉल पर वह कैच आउट हो गए। अब तक टीम का स्कोर सिर्फ 28 रन का ही हो पाया।

9:29 बजे-नोएडा सुपर किंग्स को चेज करने उतरी कानपुर सुपर स्टार

नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए 170 रन के टारगेट को चेज करने के लिए कानपुर सुपर स्टार की तरफ से आदर्श सिंह और राहुल राजपाल ने ओनिंग के तौर पर पिच पर पदार्पण किया। विरोधी टीम नोएडा सुपर किंग्स ने बॉलिंग में सबसे पहले भुवनेश्वर को चांस दिया।

9:15 बजे-नोएडा सुपर किंग्स की पारी पूरी

नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 120 रन की पूरी पारी खलते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ कानपुर सुपर स्टार के सामने 170 रन का टारगेट खड़ा किया है।

9:02 बजे 

नोएडा सुपर किंग्स की टीम 18 ओवर की पारी खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुकी थी।

8:57 बजे 

नोएडा सुपर किंग्स की टीम 17 ओवर की पारी खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना चुकी थी।

8:35 बजे 

नोएडा सुपर किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा। चार विकेट खो चुके होने के बाद टीम के आगे सामने वाली टीम को बेहरीन टारगेट देने का दबाव बढ़ गया। हालांकि अब तक टीम ने कुल 90 रन जुटा लिए थे।

8:33 बजे 

12 ओवर की पारी खेल नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 87 रन बनाए।

8:19 बजे NSK को हुआ एक और नुकसान

मैच में नोएडा सुपर किंग्स की टीम को दूसरा विकेट गंवाना पड़ा। 10 ओवर खेलकर अब तक की पारी में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बना लिए थे।

8:09 बजे-एक विकेट झटकने के बावजूद दबाव में दिखी KSS

अब तक मैच के 7 ओवर पूरे हो चुके थे। नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 1 विकेट खोकर कुल 57 रन बनाए, जिसके चलते फील्डिंग टीम पर खासा दबाव देखा गया।

7:52 बजे गिरा NSK का पहला विकेट

पहली जोड़ी की सांझेदारी: ओपनिंग में नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से एस सिंह और शौकत मैदान में उतरे। दोनों ने धुआंधार शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर में ही टीम को एक विकेट गंवाना पड़ा। अंकित राजपूत की बॉल पर शॉट खेलने के बाद टीम को पहला झटका लगा।

यह भी पढ़ें: UP T20 League में 18 दिन में 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 33 मैच; देखें Day-Night का पूरा शेड्यूल

स्पिनर्स को सपोर्ट करती है कानपुर की पिच

कानपुर की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है। इसमें शानदार टर्न मौजूद है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है।

दोनों टीमों के स्कवॉड

कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars): अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना।

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings):  नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण।

First published on: Aug 30, 2023 11:32 PM
संबंधित खबरें