UP T20 2023 Gorakhpur Lions vs Noida Super Kings Live: यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को तीसरे दिन का दूसरा मैच गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नोएडा सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए बीते दिन के मैच की तरह 182 रन का स्कोर खड़ा किया।
मैच में गोरखपुर लायंस की ओर से मोहसिन खान जैसे सितारे दिखे तो वहीं नोएडा सुपर किंग्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार और नीतीश राणा जलवा बिखेरते नजर आए। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना पाई। इस तरह टीम को 43 रनों से शिकस्त मिली। टीम की ओर से छठे नंबर पर उतरे यशोवर्धन सिंह ने 43 और शिवम शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। नोएडा सुपर किंग्स की ओर से नितीश राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार को 4 ओवर में 26 रन देकर एक भी सफलता नहीं मिली।
नोएडा का ऐसा रहा टूर्नामेंट में सफर
नोएडा सुपर किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स पर शानदार जीत के साथ की थी। सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह की 91 रन की पारी और भुवनेश्वर कुमार के दो विकेट ने किंग्स के लिए जीत पक्की कर दी। इस मजबूत शुरुआत के साथ, वे गोरखपुर के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे।
गोरखपुर को रोमांचक मैच में मिली थी हार
दूसरी ओर, अभिषेक गोस्वामी की अगुवाई वाली गोरखपुर लायंस लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ एक रोमांचक संघर्ष में शामिल थी जो सुपर ओवर तक पहुंच गई थी। दुर्भाग्य से, लायंस इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके और सुपर ओवर हार गए और अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की।
दोनों टीमों के स्कवॉड
गोरखपुर लायंस: ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।
नोएडा सुपर किंग्स: नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, नीलोत्पलेंदु प्रताप, तरूण पवाडिया।
Edited By