नई दिल्ली: टीम इंडिया की बेटियों ने रविवार को अंडर 19 वुमंस वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन सत्र जीतकर इतिहास रचा। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा मौजूद रहे। बेटियों की जीत से क्रिकेट जगत गदगद है। टीम की जीत पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया की बेटियों को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने जीत की बधाई दी है।
ये जीत एक पूरी पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा- भारतीय महिला क्रिकेट चरम पर है। पहले WPL की घोषणा और अब U19 T20 World Cup की जीत, इनॉग्रल U19 विश्व कप जीतने पर पूरी महिला टीम को बधाई। इसके साथ ही तेंदुलकर ने लोगों को बड़ा मैसेज देकर कहा- ये जीत एक पूरी पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। वहीं पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा- अंडर 19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय लड़कियों को बधाई। डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस, इस पल का आनंद उठाया।
और पढ़िए – MP की बेटी सौम्या ने खेली मैच विनिंग पारी, विराट कोहली की हैं फैन
Indian women’s cricket is on the up! First the announcement of the #WPL & now the #U19T20WorldCup win.
---विज्ञापन---Congratulations to the entire women’s team on winning the inaugural U19 World Cup. 🇮🇳🏆🏏
This win will inspire a whole generation to take up sports. pic.twitter.com/TB3gtd3eoC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2023
Congratulations to the Indian Girls for winning the Under 19 world cup. Dominating performance @BCCIWomen Enjoy the moment #INDvENG pic.twitter.com/MpAe0CNK53
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 29, 2023
जीत के बाद भावुक हो गईं कप्तान
जीत के बाद टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा- वर्ल्ड कप जीतने आए थे और जीत लिया। शेफाली ने एक दिन पहले ही जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ऐसे में उनके लिए ये मौका बेहद खास बन गया।
और पढ़िए – कैसी है Ahmedabad Pitch, यहां बल्लेबाज या फिर गेंदबाज? किसे मिलेगा फायदा, जानें
Women’s Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women’s cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
बीसीसीआई ने की करोड़ों की बारिश
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जीत पर करोड़ों की बारिश की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा- भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है। विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By