UAE vs NZ 2nd T20i: यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में यूएई ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यूएई ने महज 15.4 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा। ये यूएई की कीवी टीम के खिलाफ पहली जीत थी। न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम की हार के बाद क्रिकेटप्रेमी हैरान हैं, लेकिन खुद उसके बल्लेबाज को जरा भी आश्चर्य नहीं है।
एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत हो रहा है
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने हार के बाद कहा- ”पहले दो मैचों में हमने यूएई में जो देखा उससे आश्चर्यचकित नहीं हूं। चैपमैन ने 46 में से 63 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड का स्कोर पर्याप्त नहीं था।” चैपमैन ने आगे कहा- “एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप से इस बात का पता चला कि सहयोगी देशों ने कुछ टेस्ट नेशंस को पीछे छोड़ दिया।”
This emphatic six sums up the story!
UAE pull off a historic heist, beat NZ by 7 wickets 😱#UAEvNZ #LiveOnFanCode pic.twitter.com/jGU6uafMx2
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) August 19, 2023
पार्टनरशिप नहीं कर पाए
चैपमैन ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा- ”जिस तरह से उन्होंने खेला है, उसे देखकर निश्चित रूप से कोई आश्चर्य नहीं है। यहां कुछ बहुत मजबूत स्थानीय टूर्नामेंटों में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। मुझे लगता है कि पहले गेम की तरह ही हमने पूरे समय विकेट खोए और कोई पार्टनरशिप नहीं कर पाए। इसी तरह की थीम दूसरे मैच में भी देखने को मिली। जहां हमें एक स्कोर बनाना था, लेकिन यह उस विकेट पर पर्याप्त नहीं था।”
WHAT A WIN! 🔥
UAE beat New Zealand by seven wickets to level the series in stunning fashion 🙌#UAEvNZ 📝: https://t.co/IFbq94Tfhb pic.twitter.com/yId7QP86b6
— ICC (@ICC) August 19, 2023
अयान अफजल खान की तारीफ
वहीं यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने शानदार गेंदबाजी करने वाले अयान अफजल खान की तारीफ की। अयान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वसीम ने कहा- “वह भविष्य के यूएई स्टार हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह कभी भी दबाव नहीं लेता, चाहे वह किसी भी क्रिकेटर के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा हो। “हम टेस्ट खेलने वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर बेहद खुश हैं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया। इसके बाद हमारे बल्लेबाज मैच खत्म करने में सफल रहे। उम्मीद है कि हम कल भी जीतने में सफल रहेंगे।”
ये भी पढ़ें: UAE vs NZ: यूएई ने रचा इतिहास, धरे रह गए न्यूजीलैंड के ये धुरंधर गेंदबाज