---विज्ञापन---

U19 World Cup 2024: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, USA को दी 201 रन से मात

U19 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप मे यूएसए को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। भारत ने 201 रनों से मैच जीता।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 28, 2024 22:31
Share :
U19 World Cup 2024 india vs usa india beat usa 201 runs
भारत ने यूएसए को हराया Image Credit: Social Media

U19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप 2024 में आज भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला यूएसए के साथ हुआ। इस मैच को टीम इंडिया ने 201 रनों से जीत लिया। अंडर-19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी हार है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सुपर सिक्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम की जीत में अर्शिन कुलकर्णी ने अहम भूमिका निभाई है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है।

भारत ने बानए थे 326 रन

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए थे। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी ने 118 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अर्शिन ने 3 छक्के और 8 चौके लगाए। इसके अलावा मुशीर खान ने 73 रनों की पारी खेली। मुशीर ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 6 चौके लगाए। इसके अलावा उदय शरण 37 और प्रियाशुं ने 25 रनों की पारी खेली। अर्शिन को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: हार के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसान, देखें किस स्थान पर पहुंचा भारत

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार पर किया रिएक्ट, इंग्लिश खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

125 पर ढेर हुई यूएसए

326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की टीम महज 125 रनों पर ढेर हो गई। यूएसए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। मैच में यूएसए के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वहीं इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा राज, सौमे, अभिषेक और प्रियांशु ने 1-1-1-1 विकेट हासिल किए।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 28, 2024 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें