ICC Player of the Month november 2023 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के द्वारा आज नवंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ खिलाड़ी की घोषणा कर दी गई है। प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड को नॉमिनेट किया गया था।
लेकिन अब मोहम्मद शमी और ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर ट्रेविस हेड ने बाजी मारी है। बता दें, आईसीसी द्वारा ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। ट्रेविस हेड ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब उनको आईसीसी द्वारा ये खास तोहफा मिला है।
A #CWC23 hero has been crowned the ICC Men’s Player of the Month for November 2023 🔥
— ICC (@ICC) December 11, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ICC ने दिया खास तोहफा, बांग्लादेश की खिलाड़ी पहली बार बनी Player of The Month
फाइनल मे खेली थी 130 रनों की पारी
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड अकेले भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े थे। जब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हेड को आउट किया तब तक वो ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत डाल चुके थे। फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 130 रनों की पारी खेली थी। जिस अहमदाबाद की पिच पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने में दिक्कत हो रही थी, उसी पिच पर ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया था।
अक्टूबर 2023 में ये खिलाड़ी था प्लेयर ऑफ द मंथ
वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी आईसीसी द्वारा ये खास तोहफा मिला था। पहली बार वनडे विश्व कप खेले रचिन रवींद्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया। विश्व कप 2023 में उनके बल्ले से 3 शानदार शतक भी निकले थे। अपने पहले ही विश्व कप टूर्नामेंट में रचिन ने 500 से ज्यादा रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने रचिन रवींद्र को अक्टूबर 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना था।