TNPL 2023: इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 खेला जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेटर अपने जलवा दिखा रहे हैं। इस लीग में 27 जून को सालेम स्पार्टंस और लाइका कोवाई किंग्स के बीच सीजन का 19 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मैदानी अंपायर की एक बड़ी चूक सामने आई है। हैरानी की बात ये है इस गलती का पता जब चला जब पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल, टीएनपीएल के 19वें मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स और सेलम स्पार्टंस की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले का एक मूमेंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स के सलामी बल्लेबाज सेलम सुजॉय रन आउट होने के बाद भी बच गए। अंपायर की चूक के चलते मौका मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने 44 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मैच के दौरान जब लाइका कोवाई किंग्स बैटिंग कर रही थी। तभी तीसरे ओवर में अभिषेक तंवर गेंदबाजी कर रही थी। उनके सामने क्रीज पर सेलम सुजय थे, जिन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर कवर्स की तरफ एक शॉट जड़ा, जिसे पकड़ने के लिए फील्डर्स तेजी से दौड़ और उन्हें रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंकी।
इस तरह बचा बल्लेबाज
दूसरे छोर पर पहुंचे बल्लेबाज सुजय को बॉल लगने वाली थी, लेकिन वह क्रीज के पास आकर छलागं लगा बैठे। उधर गेंद ने स्टंप गिरा दिए। जब बॉल स्टंप पर लगी तो बल्लेबाज का बल्ला और उसके पैर हवा में थे। ऐसे में नियमों के अनुसार, बल्लेबाज को आउट करार देना चाहिए था, लेकिन इस चूक को दोनों टीमें नहीं देख पाईं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
TNPL 2023: लाइका कोवई किंग्स ने 79 रन से दर्ज की जीत
मैच की बात करें तो सलेम स्पार्टन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था। पहले खेलते हुए लाइका कोवई किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। टीम के लिए सुजय ने 44, साईं सुदर्शन ने 41 और राम अरविंद ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। 200 रनों के टारगेट के जवाब में सेलम कीम टीम महज 19 ओवर में 120 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह किंग्स ने 79 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।