---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद कोहली और जडेजा को मिली खास बधाई, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को खास खासतौर पर बधाई दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 6, 2023 13:32
Share :
Virat Kohli Ravindra Jadeja IND vs SA ODI World Cup 2023
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को खासतौर पर मिली बधाई। (X)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला पांच अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ब्लू टीम को 243 रन से शानदार जीत मिली। मैच के दौरान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टीम के लिए जहां किंग कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 101 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली।

वहीं जडेजा ने बल्लेबाजी के दौरान तेज गति से 29 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए पांच सफलता प्राप्त की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई के अधिकारियों ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में खासतौर पर बधाई दी। इस दौरान केक भी काटा गया। सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  ‘हां विराट कोहली स्वार्थी हैं’, आखिर क्यों वेंकटेश प्रसाद ने कह दी इतनी बड़ी बात?

अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने जड़ा वनडे फॉर्मेट का 49वां शतक:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर। उन्होंने ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 121 गेंदों का सामना किया। इस बीच 83.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले। मैच के दौरान पारी के लिए विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।’

यही नहीं मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की। किंग कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सचिन के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के नाम वनडे में अब क्रमशः 49-49 शतक दर्ज हैं।

जडेजा ने मचाया गदर:

मैच के दौरान रवींद्र जडेजा भी फुल फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम एक लिए निचले क्रम में महज 15 गेंद में नाबाद 29 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। भारतीय ऑलराउंडर ने ब्लू टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.66 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 06, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें