T20 World Cup 2022: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच को जीत लिया है और अब फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच से पहले दोनों ही टीम के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक साथ प्रेक्टिस करते नज़र आए हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब प्रैक्टिस ना करें। वो हर एक दिन काफी कड़ी मेहनत करते हैं। उनका एक और वीडियो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से आया है जब मैच के बाद वो बल्ला उठाकर नेट्स में प्रैक्टिस करने लगे। खास बात ये थी कि उनके साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी नेट सेशन में हिस्सा लिया।
https://twitter.com/Babar4life/status/1582001620346626048
40 मिनट तक की प्रेक्टिस, इंग्लैंड के खिलाड़ी भी रहे साथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वार्म-अप मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली नेट्स में प्रेक्टिस करने उतरे। वे जब वहां पहुंचे तो साथ में ही उसी मैदान पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी प्रेक्टिस कर रहे थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी में मौजूद थे। विराट अकेले ही प्रेक्टिस करने पहुंचे थे और उन्होंने 40 मिनट तक खूब पसीना बहाया और कई शॉट्स खेले जिसे बाबर आजम भी देखते रह गए।
अभी पढ़ें – Asia Cup खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान
दरअसल विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले दो प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहले दोनों ही वॉर्म-अप मैच नहीं खेले थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जरूर हिस्सा लिया और इस दौरान 13 गेंद पर 19 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें