T20 world cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 16 अक्टूबर से इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है। इस मेगा इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा। सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है। वहीं 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होगा।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: ‘गेंद है या बुलेट’ 150kmph की रफ्तार से टकराकर बल्ले को दो हिस्सों में बांटा, देखें Video
Trent Boult started the innings by bowling Shai Hope and ended it by dramatically catching Carlos Brathwaite on the boundary.
---विज्ञापन---Watch all the @BLACKCAPS wickets! 👇#BACKTHEBLACKCAPS | #CWC19 pic.twitter.com/ujhTQWvzNh
— ICC (@ICC) June 22, 2019
इस वर्ल्ड कप में एक ऐसा गेंदबाज नजर आने वाला है, जो गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं हैं..इस गेंदबाज का नाम ट्रेंट बोल्ट है, जिसके पास अनुभव के साथ स्पीड और कई बेरिएशन भी हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ट्रेंट बोल्ट की खासियत क्या है?
ट्रेंट बोल्ट अपनी गति और अनुभव के दम पर मैच को पलटने में माहिर हैं। उन्हें चतुर-चालाक गेंदबाज कहा जाता है। खास बात ये है कि 33 साल के बोल्ट गेंद को दोनों तरफ से तेज गति से स्विंग कराने में सक्षम हैं। खासकर नई बॉल से वह किसी भी शीर्ष क्रम को तबाह कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में टिम साउदी के साथ मिलकर कीवी पेस अटैक का नेतृत्व करने जा रहे हैं।
Trent Boult's devastating spell overnight of six wickets in 15 balls was aided by some 'interesting' leaves by the Sri Lankan tail…pic.twitter.com/K5WaEdgdtT
— Wisden (@WisdenCricket) December 27, 2018
ट्रेंट बोल्ट ने पिछले वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले साल के टी20 विश्व कप में धमाल मचाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस वर्ल्ड कप में बोल्ट 13 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले फास्ट बॉलर रहे थे। इस बार भी वह बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: टी20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड को उसी के घर में दी मात
Five wickets in three overs! 🖐️
On his birthday, enjoy @BLACKCAPS star Trent Boult's @cricketworldcup masterclass against Australia! pic.twitter.com/jxV4AlmOHG
— ICC (@ICC) July 22, 2021
पिछले आईपीएल में 16 मैच में 16 विकेट
ट्रेंट बोल्ट का क्रिकेट करियर
वनडे- 99 मैच
कुल विकेट 187
टी 20- 49 मैच
कुल विकेट 66
टेस्ट- 78 मैच
कुल विकेट 317
ट्रेंट बोल्ट के तीनों फॉर्मेट में कुल विकेट 570
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें