---विज्ञापन---

NZ vs PAK: ‘गेंद है या बुलेट’ 150kmph की रफ्तार से टकराकर बल्ले को दो हिस्सों में बांटा, देखें Video

New Zealand Tri Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच में पहले बेटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान ने बेहद रोमांचक तरीके से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 14, 2022 14:31
Share :
NZ vs PAK, Haris Rauf,
NZ vs PAK, Haris Rauf,

New Zealand Tri Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच में पहले बेटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान ने बेहद रोमांचक तरीके से चेज कर लिया और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

अभी पढ़ें बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ है 570 विकेट ले चुका ये खतरनाक गेंदबाज, T20 world cup में मचाएगा धमाल…अकेले के दम पर जिता देता है मैच!

---विज्ञापन---

हैरिस रउफ ने की दमदार गेंदबाजी, बल्लेबाज का तोड़ा बैट

पाकिस्तान की इस जीत में गेंदबाज हैरिस रउफ का काफी योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं डेथ ओवर्स में हैरिस ने सिर्फ 7 रन दिए जिससे पाकिस्तान को कम टार्गेट मिला वहीं उनकी हर तरफ वाहवाही भी हो रही है। हैरिस रउफ ने इस मैच में 150 किमी प्रति घंटे की भी रफ्तार से गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के 6ठें ओवर में जब ग्लेन फिलिप्स बैटिंग कर रहे थे तब एक तेज रफ्तार गेंद डाली। ये बॉल सीधे ग्लैन के बल्ले के नीचले हिस्से पर लगी जिससे उनका बल्ला टूट गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर तरफ शेयर किया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि हेरिस गेंद से बुलेट छोड़ रहे हैं।

अभी पढ़ें टीम इंडिया का वो हीरो जिसने जिताए हैं 2 वर्ल्ड कप…नाम से ही कांप जाते थे बॉलर! आज है जन्मदिन

---विज्ञापन---

 

https://twitter.com/pakcrichd/status/1580748030176739328

केन विलियमसन का अर्धशतक खराब

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान अच्छी लय में दिखें और उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी भी खेली लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की तरफ से हैदर अली ने 15 गेंदो पर 31 रन बनाए वहीं मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों पर 38 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 14, 2022 11:29 AM
संबंधित खबरें