T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने शुरुआत दो मुकाबलों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा दिया था, लेकिन तीसरे मैच में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार मिली है। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
अभी पढ़ें – T20 World cup के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका…गंभीर रूप से घायल हुआ ये दिग्गज
सौरव गांगुली ने दावा करते हुए कहा कि ‘इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक जरूरी पहुंचेगी। सौरव गांगुली के मुताबिक उन्हें भरोसा है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी।’
सौरव गांगुली का पूरा बयान पढ़िए
सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि ‘भारतीय टीम अभी तक केवल एक ही मैच हारी है। हर कोई अच्छा कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम क्वालीफाई करेगी और फाइनल खेलेगी। पहले उन्हें सेमीफाइनल में जाने दीजिए, इसके बाद वो आखिरी दो मैच खेलेंगे। ये किसी का भी गेम हो सकता है।’
अभी पढ़ें – AFG vs SL: धनंजय डी सिल्वा ने खेली अर्धशतकीय पारी, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात
सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे दोनों मैच
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। उनका अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और इसके बाद जिम्बाब्वे से भी टीम को मुकाबला खेलना है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें