T20 World cup 2022: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच गंभीर रूप से हुए चोटिल हो गए हैं। वह शेष मैच खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। मंगलवार यानी आज उनका स्कैन होगा।
अभी पढ़ें – ENG vs NZ: जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य
फिंच ने आयरलैंड के खिलाफ खेली थी 63 रनों की पारी
एरेन फिंच ने सोमवार के दिन आयरलैंड के खिलाफ 63 रनों की शादनार पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शानदार मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा था।
फील्डिंग के दौरान महसूस हुआ था दर्द
इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन आरोन फिंच की चोट चिंता का विषय है। फिंच ने आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने के बाद कुछ समय फील्डिंग भी की थी, लेकिन तेजी से दौड़ते वक्त उन्हें दर्द महसूस हुआ और वो मैदान से बाहर चले गए थे।
मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी
एरोन फिंच के बाहर जाने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में आयरलैंड को 137 रन पर ऑलआउट करके 42 रन से जीत दर्ज की थी।
टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस भी चोटिल
फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खेमा में टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस भी चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिम डेविड के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई, जबकि स्टोइनिस की चोट का कारण पता नहीं चल सका है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: फाइनल में कौन जाएगा? Sourav Ganguly ने टीम इंडिया को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
फिंच ने दिया था ये बयान
आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद एरोन फिंच ने कहा था कि ‘मेरे ख्याल से हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। मैं कल स्कैन कराऊंगा। मेरा इतिहास हैमस्ट्रिंग की चोट का रहा है। यह इस पल खराब नहीं लग रहा है, लेकिन देखेंगे कि स्कैन में क्या निकलेगा।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें