---विज्ञापन---

IND vs NED: जीत की लय बरकरार रखने नीदरलैंड के सामने उतरेगी भारतीय टीम, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच

IND vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022)  में आज भारत अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। नीदरलैंड की टीम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 27, 2022 11:21
Share :
IND vs NED T20 World Cup 2022
IND vs NED T20 World Cup 2022

IND vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022)  में आज भारत अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

नीदरलैंड की टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं. बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से पराजित किया था. ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी. हालांकि स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

अभी पढ़ें ENG vs IRE: ‘हमने गलती की, अब हम दबाव में हैं’ आयरलैंड से हार के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान

बता दें कि भारत और नीदरलैंड के बीच विश्वकप में ये पहला मैच है। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली थी। टीम को उनसे इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?

वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच?

भारतीय समय के मुताबिक भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाला ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: बीच टूर्नामेंट श्रीलंका की बढ़ी टेंशन, बैक-अप के रूप में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तीन खिलाड़ी

फ्री में कैसे देखें पूरा मैच ?

भारत और नीदरलैंड का मैच मुफ्त में देखने के लिए आपकों अपने टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल खोलना होगा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 27, 2022 08:50 AM
संबंधित खबरें