---विज्ञापन---

‘सिर्फ Kohli के भरोसे T20 World Cup नहीं जीत सकते हैं’…टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK)  को हरा दिया। इस मैच में जहां एक तरफ भारत के चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार पारी खेली वहीं टीम का टॉप ऑर्डर फेल नज़र आया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 26, 2022 15:26
Share :
T20 World Cup 2022 Team India
T20 World Cup 2022 Team India

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK)  को हरा दिया। इस मैच में जहां एक तरफ भारत के चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार पारी खेली वहीं टीम का टॉप ऑर्डर फेल नज़र आया और दोनों ही ओपनर शुरूआती ओवरों में ही चलते बने। इस पर अब पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने टीम पर सवाल उठाए हैं।

अभी पढ़ें ENG vs IRE: ‘वाह क्या बॉल है’…खतरनाक इनस्विंग को नहीं झेल पाए स्टोक्स…गिल्लियां उड़ीं तो मुंह खुला रह गया, देखें

---विज्ञापन---

भारत के सलामी बल्लेबाज़ो को ठोस शुरूआत देने की जरुरत- लाल

1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है. लाल ने कहा, ‘विराट कोहली की पारी अद्भुत थी। मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी, लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीतने वाले हैं। यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है।’

टीम इंडिया के लिए अभी शुरूआत ही हुई है- मदन लाल

भारतीय टीम के पूर्व कोच मदन लाल ने ये भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हासिल किया, वह प्रशंसा का पात्र है। लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। यात्रा अभी शुरू हुई है। यहां तक कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं। टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ENG vs IRE: मार्क वुड की तूफानी गेंद गोली की स्पीड से निकली, रफ्तार से चौंका बैटर

भारत ने पाकिस्तान को दी थी 6 विकेट से मात

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रनों की विशाल पारी खेली थी जिसकी बदौलत ही टीम जीत पाई थी। इस मैच में विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की पारी खेली थी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 26, 2022 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें