World Cup: श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक स्टार ऑलराउंडर रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल यह ऑलराउंडर लंकी प्रीमियर लीग में खेल रहा है। उनका यह फैसला विश्वकप के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे वनिंदु हसरंगा
श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा टेस्ट क्रिकेट से संन्याल लेने जा रहे हैं। वह यह फैसला वनडे और टी-20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कर रहे हैं। क्योंकि आने वाले वक्त में श्रीलंका को वनडे में विश्वकप, एशिया कप और बाद में टी-20 विश्वकप में भाग लेना है। जहां हसरंगा श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। हसरंगा का कहना है कि वह छोटे फॉर्मेंट में टीम के लिए पूरा फोकस करना चाहते हैं, इसलिए सफेद क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।
Sri Lanka Men’s all-rounder Wanindu Hasaranga has informed Sri Lanka Cricket that he will retire from playing test cricket. –
READ: https://t.co/cPV4jbzHeZ #SLC— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 15, 2023
---विज्ञापन---
खास नहीं रहा टेस्ट रिकॉर्ड
वनिंदु हसरंगा का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें केवल 4 विकेट लिए हैं, जबकि 196 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
वनडे और टी-20 में शानदार करियर
टेस्ट क्रिकेट से इतर वनिंदु हसरंगा का वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 48 वनडे मुकाबलों में 67 विकेट लिए हैं, जबकि 823 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं 58 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 91 विकेट निकाले हैं, जबकि 533 रन भी बनाए हैं।
ये भी देखें: Sanju Samson क्यों हो रहे फेल? बड़ा राज़ बाहर आया! कैसे मचाएंगे बल्ले से गदर? ये दिग्गज ने बताया