---विज्ञापन---

David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने टी20 से भी किया रिटायरमेंट का ऐलान! बड़े टूर्नामेंट के बाद लेंगे विदाई

David Warner T20 Retirement: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। यह उनका 100वां T20I था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 9, 2024 22:11
Share :
David Warner Set to retire From T20 International After T20 World Cup 2024
David Warner Set to retire From T20 International After T20 World Cup 2024 (Image- X)

David Warner T20 Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान किया था। अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि उनका रिटायरमेंट तुरंत नहीं होगा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की इच्छा जताई है और वहीं से उन्होंने अपने सफर को खत्म करने की बात कही। वॉर्नर ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद यह बयान दिया है। उनके इस बयान से साफ है कि टेस्ट और वनडे में बतौर वर्ल्ड चैंपियन संन्यास लेने के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी वह इसी रास्ते पर हैं।

डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में भी 36 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया था। उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 11 रन से जीता। इस मैच के बाद वॉर्नर ने बयान दिया और अपने रिटायरमेंट के संकेत दिए। उनके इस बयान से साफ था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले डेविड वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर ने पहले तो इस मैच में जीत को लेकर कहा कि यहां जीत काफी अच्छी रही। यह विकेट काफी अच्छा रहा और ऐसे कई विकेट आगे मिल सकते हैं। मुझे अच्छा लग रहा है और रिफ्रेश फील कर रहा हूं साथ ही काफी ऊर्जा भी महसूस हो रही है। टीम के साथियों ने मुझसे खुद शांत रखने के लिए कहा। मैंने कहा मैं वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) खेलना चाहता हूं और वहीं से खत्म करना चाहता हूं। पिछले छह महीने काफी अच्छे रहे हैं और संभावना है कि यही स्क्वॉड आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाएगा।

डेविड वॉर्नर का कैसा रहा करियर?

डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में इतिहास रचा और 100 या उससे ज्यादा तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी बने। वॉर्नर का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट, 161 वनडे और 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 8786 रन, वनडे में 6932 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2964 रन दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में 26, वनडे में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है।

यह भी पढ़ें- Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसंका ने जड़ा दोहरा शतक, सनथ जयसूर्या का 24 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- Who Is Naman Tiwari : कौन हैं नमन तिवारी? U19 वर्ल्ड कप में किया कमाल, सफलता के पीछे है जसप्रीत बुमराह का हाथ

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 09, 2024 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें