---विज्ञापन---

‘ये टैटूज की वजह से है…’, फाफ के साथ विराट पारी खेल कोहली को याद आए एबी डिविलियर्स

नई दिल्ली: हैदराबाद का मैदान गुरुवार को विराट कोहली के नाम रहा। चेज मास्टर किंग कोहली ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद से कहर बरपाया और भुवनेश्वर कुमार की दो गेंदों में दो चौके ठोक बता दिया कि आज वे किस मूड में आए हैं। इसके बाद कोहली का […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2023 16:23
Share :
SRH vs RCB Virat Kohli faf du plessis ab de villiers
SRH vs RCB Virat Kohli faf du plessis ab de villiers

नई दिल्ली: हैदराबाद का मैदान गुरुवार को विराट कोहली के नाम रहा। चेज मास्टर किंग कोहली ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद से कहर बरपाया और भुवनेश्वर कुमार की दो गेंदों में दो चौके ठोक बता दिया कि आज वे किस मूड में आए हैं। इसके बाद कोहली का बल्ला रोके नहीं रुका। पावरप्ले में कोहली और डु प्लेसिस ने 64 रन ठोक अपने इरादे जता दिए।

इसके बाद किंग कोहली ने विराट पारी खेलकर महफिल लूट ली। कोहली ने 63 गेंदों में 12 चौके-4 छक्के ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी छठी आईपीएल सेंचुरी छक्का ठोक पूरी की। इस दौरान विराट ने समय की जरूरत के अनुसार रन बनाए। बीच में कई गेंदें खाली भी निकलीं, लेकिन कोहली समय-समय पर अपना गीयर बदलते रहे। आखिरकार उनकी शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने ये अहम मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

172 रन की पार्टनरशिप होने की उम्मीद नहीं थी 

कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा- खेल की भयावहता को देखते हुए यह पारी काफी खास है। मैंने सोचा SRH को बहुत अच्छा स्कोर मिला है। गेंद ग्रिप भी हो रही थी। हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे, लेकिन 172 रन की पार्टनरशिप होने की उम्मीद नहीं थी। इस सीजन में फाफ और मैंने अच्छा खेला है। फाफ एक अलग स्तर पर रहे हैं।

और पढ़िए –IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का, फाफ डु प्लेसिस भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

मेरा इरादा पहली ही गेंद से गेंदबाजों के पीछे जाने का था

जिस तरह से मैं नेट्स में हिट कर रहा था, वह पिछले 2-3 मैचों में बीच में नहीं आ रहा था। इसलिए मैं एक इम्पेक्ट बनाना चाहता था। मेरा इरादा पहली ही गेंद से गेंदबाजों के पीछे जाने का था। ये कुछ ऐसा है, जिसे मैंने पूरे सीजन किया है। मैं अपने खेल को सही समय पर उठाना चाहता था।

मैं पहले से ही अपने आप को बहुत अधिक तनाव में डाल देता हूं 

कोहली ने सन राइजर्स के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड्स के सवाल पर कहा- पिछले रिकॉर्ड को कभी न देखें। मैं खिलाड़ियों को बता रहा था कि जिस तरह से मुझे एक आईपीएल प्लेयर के रूप में देखा जाता है, तो मैं कुछ प्रभावशाली पारी खेल सकता हूं। यह मेरा छठा आईपीएल शतक है। मैं कभी-कभी अपने आप को पर्याप्त श्रेय नहीं देता क्योंकि पहले से ही अपने आप को बहुत अधिक तनाव में डाल देता हूं।

और पढ़िए –IPL 2023: उमरान मलिक कहां हैं? मार्करम ने तोड़ी चुप्पी

बाहर कोई क्या कहता है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता 

कोहली ने आलोचना पर कहा- बाहर कोई क्या कहता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह उनकी राय है। जब खुद उस स्थिति में होते हैं तो आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैच कैसे जीते जाते हैं। मैंने इसे लंबे समय से किया है। ऐसा नहीं है कि जब मैं खेलता हूं तो अपनी टीम के लिए मैच नहीं जीतता। मैं उस स्थिति में खेल रहा हूं जिस पर मुझे गर्व है।

आप फैंसी शॉट खेलकर अपना विकेट नहीं गंवा सकते 

कोहली ने आगे कहा- हमें साल के 12 महीने खेलना है इसलिए आप फैंसी शॉट खेलकर अपना विकेट नहीं गंवा सकते। हमें आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट मिला है, इसलिए मैं अपनी तकनीक पर खरा उतरने की कोशिश करता हूं। जब मैं एक मैच में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता हूं, तो इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है। इससे टीम को भी कॉन्फिडेंस मिलता है।

ये टैटूज की वजह से है  

फाफ के साथ शानदार साझेदारी के राज के सवाल पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा- मुझे लगता है कि यह टैटूज की वह से है। इस सीजन में हमारे लगभग 900 रन एक साथ हो गए हैं। ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा मैं एबी के साथ बल्लेबाजी करते हुए महसूस करता था। शीर्ष पर आरसीबी के लिए एक साथ आना और प्रभाव डालना हमारे लिए अच्छा बदलाव रहा है। दरअसल, फाफ और कोहली दोनों ने अपने बॉडी पर कई टैटू बनवा रखे हैं।

हैदराबाद की ऑडियंस की तारीफ 

कोहली ने हैदराबाद की ऑडियंस की तारीफ कर कहा- यहां की भीड़ आज भी गजब थी। ये मैंने फाफ को भी बताया। ऐसा लगा जैसे यह हमारे लिए घर का खेल था। वे मेरा नाम लेते हुए हमारी हौसला अफजाई कर रहे थे। मैंने किसी को मेरा समर्थन करने के लिए मजबूर नहीं किया है। यह एक अद्भुत स्थिति है कि आप इतने सारे लोगों को खुशी प्रदान कर सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 19, 2023 12:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें