---विज्ञापन---

IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का, फाफ डु प्लेसिस भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में विराट कोहली का एक अलग ही रुप देखने को मिला। उन्होंने 63 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया और सभी को मुरीद बना लिया। कोहली ने इस पारी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 13, 2023 13:37
Share :
IPL 2023 Virat Kohli six Faf du plessis

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में विराट कोहली का एक अलग ही रुप देखने को मिला। उन्होंने 63 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया और सभी को मुरीद बना लिया। कोहली ने इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। जिसमें से एक तो 103 मीटर का था। इसे देखकर फाफ डु प्लेसिस भी हैरान रह गए।

कोहली ने ऐसे जड़ा विशाल छक्का

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुरुआत से ही बेहतरीन लय में बल्लेबाजी की। पारी में 9वां ओवर नीतिश रेड्डी करने आए। कोहली ने उन पर पहली ही गेंद पर प्रहार करने का मूड बनाया। नीतिश रेड्डी की पहली गेंद पर कोहली ने लेग साइड में जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा डीप मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IPL 2023 Points Table: आरसीबी की ‘विराट’ जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, मुंबई इंडियंस को नुकसान

बाद में जब छक्के की दूरी देखी गई तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल ये 103 मीटर का था जिसे देखकर विराट कोहली के साथी फाफ डु प्लेसिस का मुंह खुला रह गया और उन्होंने विराट के पास जाकर उनकी तारीफ की। फाफ का ये रिएक्शन हर तरफ वायरल हो रहा है। इस छक्के पर एलन मस्क ने भी कमेंट किया है और लिखा है कि-‘डिफाइन ब्यूटी’।

---विज्ञापन---

मैच का लेखा-जोखा

राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/5 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (100) और फाफ डु प्लेसिस (71) की शानदार पारियों के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन(104) और हैरी ब्रुक(27) ने शानदार पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक ले गए।

जवाब में आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार साझेदारी की और पहले विकेट के लिए कोहली और डु प्लेसिस ने 172 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 19, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें