World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले कई अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना कर रहा है तो किसी ने अपनी पब्लिसिटी के स्टंट शुरू कर दिए हैं। एक बिरयानी वाले की खबर आई थी कि भारत के जीतने पर वो फ्री में बिरयानी देगा उसी बीच अब एक साउथ एक्ट्रेस वायरल होने लगी हैं जिन्होंने पूनम पांडे जैसा प्रॉमिस करके पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश की है।
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
आपको बता दें कि पूनम पांडे ने 2011 में प्रॉमिस किया था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो वह न्यूड (बिना कपड़ों के) फोटो शूट करवाएंगी। अब उन्हीं की तर्ज पर तेलुगु एक्ट्रेस रेखा बोज ने खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप जीती तो वह विशाखापट्टनम की बीच पर बिना कपड़ों के घूमेंगी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट से सनसनी मचा दी है। अगर रेखा बोज के इंस्टाग्राम बायो पर नजर डालें तो वह खुद को एक तेलुगु एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लिखती हैं।
यह भी पढ़ें:- Pakistan Cricket में एक और ऐलान, कप्तान और हेड कोच के बाद चीफ सेलेक्टर के नाम की हुई घोषणा
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
इस पोस्ट के बाद तेलुगु एक्ट्रेस का जमकर मजाक बना है। कई लोगों ने इस पोस्ट पर मजे लेते हुए कहा कि, वह टिकट बुक करवा रहे हैं। तो कईयों ने साफतौर पर लिखा कि, यह सिर्फ एक पॉपुलरिटी पाने का नाटक है। एक यूजर ने लिखा कि एक्ट्रेस ने सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए टीम इंडिया के नाम का प्रयोग किया है जो कि बेहद शर्मनाक भी है। ऐसे ऐलान अक्सर होते रहते हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस मॉडल ने मोहम्मद शमी को शादी का प्रपोजल दिया था। वहीं एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने वर्ल्ड कप के बीच बांग्लादेश टीम से प्रॉमिस किया था कि अगर उन्होंने भारत को हराया तो वह किसी बांग्ला ब्वॉय के साथ फिश डिनर करने जाएंगी। ऐसे ऑफर कोई नई बात नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से नहीं भारत को ‘अंपायर’ से खतरा! डरा रहे हैं पिछली 5 हार के ये आंकड़े
If India wins the World Cup,
I will streak on Visakhapatnam beach.
India World Cup కొడితే, వైజాగ్ బీచ్ లో streaking చేస్తా…— Rekha Boj (@rekha_boj) November 15, 2023
अहमदाबाद में होगा घमासान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिलहाल इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से लाइव एक्शन शुरू हो जाएगा। 20 साल बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। आखिरी बार 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल में आमना-सामना हुआ था। वहीं ओवरऑल आईसीसी नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच यह 7वीं भिड़ंत होगी।