नई दिल्ली: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में गजब नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह को एक ओवर में तीन बार विकेट का चांस मिला, लेकिन बदकिस्मती से वे एक भी विकेट नहीं चटका पाए। ये नजारा 62वें ओवर में देखने को मिला।
पाकिस्तान का रिव्यू बर्बाद
नसीम ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो ये बल्लेबाज रमेश मेंडिस के पैर से जा टकराई। ऐसे में नसीम ने अपील की तो अंपायर ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने रिव्यू अपील की, जिसमें बॉल ट्रैकिंग से नजर आया कि ये लेग स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में पाकिस्तान ने अपना रिव्यू खो दिया।
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1684511937718108160
रमेश मेंडिस ने रिव्यू लेकर बचा लिया विकेट
अब बारी थी तीसरी गेंद की। नसीम की बॉल एक बार फिर स्विंग होकर मेंडिस के घुटनों से जा टकराई। नसीम ने तुरंत अपील की और इस बार अंपायर ने आउट दे दिया। इस पर मेंडिस ने रिव्यू लिया तो उसमें नजर आया कि बॉल स्टंप्स के काफी नजदीक से होकर गुजर रही थी, लेकिन टकराती नहीं। इस तरह मेंडिस एक बार फिर बच गए।
Naseem Shah Breathing Fire 🔥
10 brilliant Overs Of Reverse Swing Yet No Reward . A Bit Unlucky 🥲 #PAKvSL pic.twitter.com/aAMzeGLNG4— @CapTaiN_Tweets (@tweets_captain) July 27, 2023
You said unlucky… I heard ‘Naseem shah’ pic.twitter.com/IOvEEHcnRl
— Shah Momin (@LegitMomin) July 27, 2023
तीन गेंदों में तीन बार आउट होने से बच गए रमेश मेंडिस
अब नसीम ने जैसे ही इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो एक बार फिर घुटनों से टकरा गई। इस बार फिर अपील हुई और अंपायर ने आउट देने में जरा भी देरी नहीं की। इस पर मेंडिस ने रिव्यू ले लिया और जानते हैं रिजल्ट क्या निकला? एक बार फिर मेंडिस आउट होने से बच गए। बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद स्टंप्स मिस करते हुए निकल रही थी। तीन गेंदों में तीन बार अपील और तीनों बार विकेट बचने का ये अनोखा नजारा क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।