---विज्ञापन---

SL vs PAK: रिजवान या सरफराज, श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा विकेटकीपर? बाबर आजम ने बताई पसंद

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम 16 जुलाई से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले बाबर आजम ने खुलासा किया है कि टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज अहमद पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे। कराची में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर से पूछा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 6, 2023 17:43
Share :
Babar Azam Steven Smith Mir Hamza Australia vs Pakistan
पाकिस्तान टीम। (Social Media)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम 16 जुलाई से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले बाबर आजम ने खुलासा किया है कि टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज अहमद पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे। कराची में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर से पूछा गया कि क्या सरफराज श्रृंखला में पूरी तरह से एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। बाबर ने इस सवाल के जवाब में पत्रकार से ही पूछ लिया क्या सरफराज पूरी तरह से एक बल्लेबाज के रूप में योगदान दे सकते हैं? बाबर पूछना चाहते थे कि क्या सरफराज को विकेटकीपिंग नहीं करानी चाहिए।

सरफराज भाई होंगे पहली पसंद 

बाबर ने पूछा- क्या आपको लगता है कि वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं? इसके बाद उन्होंने सरफराज की क्षमताओं पर भरोसा जताया और कहा कि पूर्व कप्तान ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा- “सरफराज भाई ने पिछली सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद होंगे। हालांकि, हम वहां पहुंचने और संयोजन को देखने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। हम सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम का चयन करेंगे।”

---विज्ञापन---

सरफराज का शानदार प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की आखिरी टेस्ट श्रृंखला के दौरान सरफराज ने पाकिस्तान के टेस्ट उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान की जगह ली और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब चार साल बाद वापसी करते हुए 83.75 की औसत से कुल 335 रन बनाए, जिससे वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बल्ले से उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं रिजवान ने बल्ले से संघर्ष किया, छह पारियों में 23.50 की औसत से 141 रन बनाए और एक भी अर्धशतक तक पहुंचने में असफल रहे।

उप-कप्तान का प्रभाव नहीं 

बाबर ने इस सवाल का भी समाधान किया कि क्या उप-कप्तान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी है। यदि कोई उप-कप्तान नहीं खेलता है, तो इसका वास्तव में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हम परिस्थितियों के आधार पर अंतिम एकादश का चयन करेंगे।”

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, और शान मसूद

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 06, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें