---विज्ञापन---

ODI World Cup में नंबर 1 बल्लेबाज के रुप में उतरेंगे बाबर, गिल को करना होगा इंतजार, जानें वजह

ICC ODI Rankings Babar Azam vs Shubman Gill: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को आराम दिए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे बल्लेबाजी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 26, 2023 11:40
Share :
Shubman Gill Babar Azam ICC ODI Rankings 2023

ICC ODI Rankings Babar Azam vs Shubman Gill: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को आराम दिए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहेंगे।

तीन एकदिवसीय मैचों से पहले, दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकलने का सुनहरा मौका था। दो पचास से अधिक स्कोर के साथ, गिल निश्चित रूप से राजकोट में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में थे। हालांकि इस युवा खिलाड़ी को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है। ऐसे में उनका बाबर को पछाड़ना मुश्किल है।

बाबर के बाद दूसरे नंबर पर गिल

पिछले बुधवार को नवीनतम आईसीसी रैंकिंग अपडेट के बाद, भारतीय सलामी बल्लेबाज वर्तमान में 814 अंकों के साथ एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और बाबर आजम से केवल 43 रेटिंग अंकों (857 रेटिंग अंक) से पीछे हैं।

इसके बाद से गिल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 63 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली और रविवार को दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली। ऐसे में वे बाबर के करीब जरूर पहुंचे होंगे। हालांकि वे उनसे आगे निकले हैं या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस रेस में राजकोट वनडे ना खेलना उन्हें बाबर से पीछे रख सकता है।

गिल को विश्वकप का करना होगा इंतजार

गिल एशिया कप 2023 के दौरान फॉर्म में वापस आ गए और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज़ होने के टैग को बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा। गिल के पास वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज होने का तमगा हासिल करने का भी मौका था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस स्थान पर दावा करने के लिए विश्व कप तक इंतजार करना होगा।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 26, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें