---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 के बीच ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, गिल-इशान को फायदा, शाहीन की टॉप 5 में एंट्री

ICC ODI Rankings 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच में आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के लिए शानदार खबर यह है कि पुरुषों की वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में दो बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2023 15:14
Share :
Asia Cup 2023 ICC ODI Rankings 2023 Ishan Kishan Shubman Gill

ICC ODI Rankings 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच में आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के लिए शानदार खबर यह है कि पुरुषों की वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में दो बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बने रहने के बावजूद, शीर्ष भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है और वह अब वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 3 पर हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है।

शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ किया था कमाल

शुभमन गिल ने ये छलांग एशिया कप 2023 के मैच 5 में नेपाल के खिलाफ गिल की शानदार पारी के बाद आई, जहां उन्होंने 62 गेंदों में 67* रन बनाकर भारत के लिए लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और उन्हें 10 विकेट से जीत दिलाई। गिल ने इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारी की थी।

किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी

इसके अलावा, ईशान किशन ने मैच 3 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाई। 81 गेंदों में 82 रन बनाकर, किशन की लचीली पारी ने भारत को अपनी पारी को स्थिर करने में मदद की। उनकी पारी ने उन्हें रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंचने में भी मदद की।

शाहीन अफरीदी की टॉप 5 में एंट्री

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 4 विकेट लेकर कहर बरपाने वाले शाहीन अफरीदी ने आईसीसी रैंकिंग में भी कमाल किया है। वे इसमें टॉप 5 में पहुंच गए हैं। शाहीन ने इस लिस्ट में मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है। टॉप पर अभी भी जोश हेजलवुड मौजूद हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क काबिज हैं।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 06, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें