नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। मध्य क्रम के स्टार को हिप इंजरी के कारण भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। अब अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनकी चोट का इलाज हो रहा है। श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में श्रेयस एक पिन से अपनी चोट का इलाज करवाते नजर आ रहे हैं। इलाज के दौरान डॉक्टर श्रेयस के हाथ में पिन लगाते हैं। इस दौरान अय्यर तेज दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं। अय्यर ने पोस्ट को कैप्शन दिया: “मेरा सबसे बुरा सपना।”
और पढ़िए – ची में अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे MS Dhoni, देखें वीडियो
श्रीलंका के खिलाफ आए थे नजर
हाल ही श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे। जहां उन्होंने तीन मैचों में 38, 28 और 28 रनों की पारी खेली। इससे पहले वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सामने आए थे। श्रेयस के सामने अगली सबसे बड़ी चुनौती भारत-ऑस्ट्रेलिया गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज है। दोनों देशों के बीच छह साल बाद भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज का सभी को इंतजार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को कंगारुओं को 3-1 से हराना होगा।
और पढ़िए – भीड़ ने पुकारा- हमारी भाभी कैसी हो…विराट कोहली ने शुभमन गिल के जमकर ले लिए मजे, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों उसके घर में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कंगारू इस हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं। टेस्ट की तैयारियों को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से हट गए हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में श्रेयस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By