Shoaib Malik Fixing Allegations BPL Update: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक पर हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान फिक्सिंग के आरोप लगे थे। दरअसल एक मैच में शोएब ने अपनी फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं। उसके बाद उन्हें बांग्लादेश वापस छोड़कर दुबई लौटना पड़ा था। यही कारण है कि अटकलें लगने लगी थीं कि फ्रेंचाइजी ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया और उनके ऊपर फिक्सिंग जैसे आरोप लगने लगे। हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी के मालिक ने खुद वीडियो जारी कर इसे अफवाह बताया था। मलिक ने भी इस वीडियो को शेयर कर फिक्सिंग के आरोप को नकारा था।
फ्रेंचाइजी ने दिया नया अपडेट!
अब इस मामले पर नया अपडेट सामने आया है। ताजा अपडेट के मुताबिक शोएब मलिक अपनी फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल के साथ 2 फरवरी को दोबारा जुड़ जाएंगे। वह 3 फरवरी को सिल्हट लेग में टीम के अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। उनकी टीम खुलना टाइगर्स का सामना करेगी। अभी तक मलिक ने इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में तीन पारियां खेलीं और क्रमश: 7, 5 नाबाद और 17 नाबाद रन बनाए। जबकि पहले दोनों मुकाबलों में उन्होंने एक-एक ओवर फेंका लेकिन विकेट नहीं ले पाए।
Shoaib Malik will return to Fortune Barishal on February 2, having abruptly left the BPL last week after three games of the season
👉 https://t.co/qjs3uWTQWa pic.twitter.com/wB1rPL4KDM
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2024
गौरतलब है कि बीपीएल 2024 में मलिक ने आखिरी मुकाबला भी खुलना टाइगर्स के खिलाफ ही खेला थआ। उन्होंने उस मैच में एक ओवर में 18 रन लुटाए थे और एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकते हुए 18 रन लुटा दिए थे। इस मैच में उनकी टीम 187 रन का स्कोर नहीं डिफेंड कर पाई और हार गई थी। इसी के बाद उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
शोएब ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
शोएब मलिक एक मैच के एक ओवर में तीन नो बॉल फेंक कर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ चुके थे। वह इसी के साथ टी20 क्रिकेट में एक ओवर में तीन फ्रंट फुट नो बॉल डालने वाले पहले स्पिनर बने थे। जबकि ओवरऑल बात करें तो सीपीएल 2014 के एक मुकाबले में Miguel Cummins ने एक ओवर में पांच फ्रंट फुट नो बॉल फेंकी थीं। लेकिन वह तेज गेंदबाज थे।
यह भी पढ़ें- Musheer Khan Helicopter Shot: क्या धोनी से बेहतर था मुशीर खान का हेलीकॉप्टर शॉट? Video देख आपको क्या लगा
यह भी पढ़ें- Sarfaraz Khan or Rajat Patidar: सरफराज खान या रजत पाटीदार एक को मिलेगा डेब्यू का मौका! कोच ने दिए संकेत