Shikhar Dhawan’s Plan for IPL 2024: मौजूदा समय में भारतीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 38 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए शिरकत करते हुए तो शानदार रहा ही है। देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी उनका हमेशा जलवा देखने को मिला है। धवन ने अपने आईपीएल करियर का आगाज साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स) की टीम के साथ किया था। मौजूदा समय में वह कई टीमों के लिए शिरकत कर चुके हैं। लीग में अनुभवी बल्लेबाज की पहचान स्टाइलिश बैटर के साथ-साथ पारी को संवारने वाले बल्लेबाज के रूप में है।
मौजूदा समय में धवन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में 2008 से अबतक कुल 217 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 216 पारियों में 35.38 की औसत से 6617 रन निकले हैं। धवन के नाम आईपीएल में दो शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें- पार्ल में मिली जीत तो विराट कोहली जितने खास बन जाएंगे केएल राहुल, टीम इंडिया में बढ़ जाएगा रुतबा
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले स्टार बल्लेबाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि आईपीएल 2024 में वह किस तरह से टीम की नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि बड़े मुकाबलों के दौरान वह खुद पर आने वाले दवाब को किस तरह से झेलते हैं।
धवन आईपीएल में मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। जब उनसे इस खास उपलब्धि के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहना किसी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। यह रिकॉर्ड मुझे एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने प्रदर्शन को बनाए रखने और ज्यादा से ज्यादा सुधारने की जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है।
पंजाब के कप्तान के रूप में आप आगामी सीजन के लिए क्या प्लान कर रहे हैं के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं टीम की एकता को बनाए रखने की कोशिश करूंगा। आईपीएल में सफलता हासिल करने के लिए एक मजबूत टीम बॉन्डिंग बनाना बेहद जरुरी है।
धवन ने बताया कि मैं बैटर्स और बॉलर्स के लिए खास रणनीति बनाऊंगा और टीम की ताकत और कमजोरियों का आकलन करूंगा। इसके बाद मुकाबलों के लिए रणनीति तैयार करूंगा। यही नहीं खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए टूर्नामेंट के दौरान फेरबदल भी करता रहूंगा।