---विज्ञापन---

Shardul Thakur Marriage: कौन हैं शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली.. खूबसूरत इतनी, नजरें नहीं हटेंगी, देखें

Shardul Thakur Marriage: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सोमवार शाम को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ विवाह रचाया। दोनों की शादी का भव्य आयोजन महाराष्ट्र के कर्जत में हुआ। शादी मराठी रीति-रिवाज के हिसाब से की गई और इसमें भारतीय टीम के भी कई सितारों ने भाग लिया। शार्दुल ठाकुर लंबे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 28, 2023 14:28
Share :
Shardul Thakur Marriage Mitali Parulkar
Shardul Thakur Marriage Mitali Parulkar

Shardul Thakur Marriage: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सोमवार शाम को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ विवाह रचाया। दोनों की शादी का भव्य आयोजन महाराष्ट्र के कर्जत में हुआ। शादी मराठी रीति-रिवाज के हिसाब से की गई और इसमें भारतीय टीम के भी कई सितारों ने भाग लिया।

शार्दुल ठाकुर लंबे समय से मिताली को डेट कर रहे थे और बाद में उनसे सगाई भी की थी। मिताली भले ही एक बिजनेसवुमन हैं लेकिन खूबसूरती के मामले में वे बॉलीवुड की भी अभिनेत्रियों को मात देती हैं। उनकी फोटोज देखकर ये साफ नजर आता हैं कि वे बिजनेस के साथ-साथ अपनी सुंदरता पर भी खास ध्यान देती हैं।

---विज्ञापन---

कौन है शार्दुल ठाकुर की खूबसूरत पत्नी मिताली पारुलकर ?

शार्दूल ठाकुर की पत्नी मिताली पारूलकर एक बेकिंग का बिजनेस चलाती हैं। बिजनेसवुमेन मिताली मुंबई के पास ठाणे में ऑल द बेक्स नाम का एक स्टार्टअप चलाती हैं। मिताली को सोशल मीडिया पसंद है, लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उनका लंबे समय से शार्दुल के साथ अफेयर चल रहा था और दोनों ने 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई भी की थी। मिताली का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है लेकिन हमनें उनकी कुछ खास तस्वीरें नीचे दी हैं जिन्हें देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।

और पढ़िए – मिताली के साथ शार्दुल ठाकुर ने रचाई शादी, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, देखें

---विज्ञापन---

मिताली पारुलकर की कुछ खास तस्वीरें

Shardul Thakur WIFE: Who is Mitali Parulkar? CHECK Pics and KNOW all DetailsCricketer Shardul Thakur Is Engaged To Girlfriend Mittali Parulkar! | WeddingBazaar

mittali parulkar

mittali

who is mittali parulkar

2023 में शादी करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बनें शार्दुल

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। इस साल पहले टीम के ओपनर केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की। वहीं अब लॉर्ड ठाकुर ने भी विवाह कर लिया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 28, 2023 01:55 PM
संबंधित खबरें