Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान ऐसे ही नहीं कहा जाता है। क्योंकि इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के नाम इतने रिकॉर्ड हैं, जिनके आसपास पहुंचना भी किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। सचिन को रिटायर हुए 10 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके कई रिकॉर्ड आज भी ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है। आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने वो रिकॉर्ड बनाया था, जो क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ था।
सचिन ने लगाया था शतकों का शतक
सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 100वां शतक बनाया था, यानि सचिन ने शतकों का शतक लगा दिया था। जो अपने आप में इतिहास है। अब तक कोई भी बल्लेबाज इस आंकड़े के पास नहीं पहुंच पाया है।
सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने अपने करियर में 75 शतक पूरे कर लिए हैं। लेकिन सचिन के 100 शतकों से वह अभी भी 25 शतक पीछे हैं, जो सोचने में भले ही आसान लगता है, लेकिन इसे पूरा करना कठिन है।
और पढ़िए –IND vs AUS: Virat Kohli के पास सचिन और रोहित को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
A CENTURY of CENTURIES 🫡💯
🗓️ #OnThisDay in 2012, the legendary @sachin_rt scored his 1️⃣0️⃣0️⃣th ton in international cricket – the only cricketer to achieve this feat 👏 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/EhsDhdEJ7s
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
सचिन ने खेली थी 114 रनों की पारी
सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ आज ही के दिन 114 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया था। सचिन ने इस पारी में 12 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया था। क्रिकेट के भगवान का यह वनडे करियर का 49वां शतक था।
और पढ़िए –NZ vs SL 2nd Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू, भारत में ऐसे देखें लाइव
सचिन का क्रिकेटर करियर
- 200 टेस्ट, 15921 रन, 51 शतक
- 400 वनडे, 18426 रन, 49 शतक
- 1 टी-20, 10 रन
सचिन ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। सचिन ने सफेद जर्सी से ही टीम इंडिया में एंट्री कर ली थी। उन्होंने अपने करियर में वनडे और टेस्ट सबसे ज्यादा खेले हैं। जबकि उन्होंने करियर में एक मात्र टी-20 मैच खेला है। तीनों फॉर्मेट में सचिन ने 34357 रन बनाए हैं, जिसके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।
16 नवंबर को सचिन ने लिया था संन्यास
सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सचिन ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी पारी में 74 रन बनाए थे। इंडीज के गेंदबाज नरसिंह देवनारायण ने उन्हें आउट किया था। भारतीय टीम ने पारी और 126 रनों से इस मैच को जीतकर सचिन के शानदार विदाई दी थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें