---विज्ञापन---

SA vs BAN: क्विंटन डी कॉक का इस विश्व कप तीसरा शतक, कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया तार-तार

SA vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतक बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 2, 2024 16:49
Share :
SA vs BAN Quinton de Kock scored his third century Break Many Records ODI World CUp 2023
क्विंटन डी कॉक।

SA vs BAN ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप का 23 वां मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शानदार फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर से शतक जड़ दिया है। इस विश्व कप डी कॉक ने तीसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 101 गेंद में अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही डी कॉक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

डीकॉक बने सातवें बल्लेबाज

तीसरा शतक जड़ने के साथ ही डी कॉक सातवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक विश्व कप सीजन में 3 शतक जड़े हैं। डी कॉक के अलावा 4 और बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक विश्व कप सीजन में 3 शतक जड़े हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा ने 2015 विश्व कप में 4 शतक लगाए हैं। जबकि एक विश्व कप सीजन में सबसे अधिक शतक भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जड़े हैं, उन्होंने 2019 विश्व कप में 5 शतक जड़े थे। डी कॉक ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। डी कॉक साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाई रोक, नहीं कर पाएंगे ये काम

डिविलियर्स से एक कदम दूर डी कॉक

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इस सूची में पहले स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं। ऐसे में डी कॉक उनसे सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर डी कॉक इस विश्व कप एक और शतक लगा देते हैं, तो साउथ अफ्रीका के लिए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

(Xanax)

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 24, 2023 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें