---विज्ञापन---

विराट कोहली का टूटेगा आज सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऋतुराज गायकवाड़ बनेगें टीम इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाज!

ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से पांचवें टी20 मुकाबले में अगर 19 रन निकलते हैं तो वह विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 16:16
Share :
Ruturaj Gaikwad Virat Kohli KL Rahul India vs Australia
गायकवाड़ बनेगें इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाज!

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (03 दिसंबर) चेन्नई स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दौरान ब्लू टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज को 4-0 से अपने नाम करे। वहीं विपक्षी टीम इस मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से विदाई लेना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा।

पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर टिकी रहेंगी। उनके बल्ले से आज के मुकाबले में 19 रन निकलते हैं तो वह देश के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- T10 League: भारतीय गेंदबाज ने फेंकी इतनी लंबी नो बॉल कि मैच-फिक्सिंग की बात हुई शुरू

फिलहाल यह खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

किंग कोहली के बाद दूसरे स्थान पर ब्लू टीम के होनहार बल्लेबाज केएल राहुल काबिज हैं। राहुल ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 224 रन ठोक दिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। मौजूदा सीरीज में उन्होंने ब्लू टीम के लिए कुल चार मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 71 की औसत से 213 रन निकले हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 03, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें