---विज्ञापन---

World Cup 2023: रोहित शर्मा ने सातवां शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर से भी निकले आगे

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 11, 2023 20:03
Share :
Rohit Sharma scored a century against Afghanistan Surpassed Sachin in scoring most centuries in world cup
रोहित शर्मा।

Rohit Sharma Scored a Century: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है। इस शतक से पहले रोहित और सचिन दोनों 6 शतक जड़कर बराबरी पर थे, लेकिन अब रोहित के विश्व कप में 7 शतक हो चुके हैं। इसके अलावा रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, उन्होंने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था। अब रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है।

रोहित ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 6 शतकीय पारी खेली है। इससे साफ है कि रोहित का विश्व कप में अनोखा रिकॉर्ड है। सचिन और रोहित के बीच विश्व कप मुकाबले खेलने में दोगुने से भी अधिक का अंतर है, लेकिन रोहित ने फिर भी सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने छक्के की रेस में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने 553 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: ‘कोहली, कोहली…’, नवीन उल हक के फील्ड पर आते ही फैंस ने की नारेबाजी, Watch Video

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 11, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें