India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई। इस मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे लेकिन शून्य पर आउट होने के बाद भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।
टी20 क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। इसके बाद भी रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम बतौर खिलाड़ी 99 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड था। अब रोहित बतौर खिलाड़ी 100 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Shivam Dube's unbeaten half-century guides India to a comfortable victory in the run-chase 👏#INDvAFG 📝: https://t.co/wE4AsAFsxZ pic.twitter.com/F1kb4bs0Mc
— ICC (@ICC) January 11, 2024
---विज्ञापन---
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान नबी ने 2 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा अजमतुल्लाह ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए।
मैच में 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान शिवम दुबे ने 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इस मैच को जीतकर अब टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।