---विज्ञापन---

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत की तबीयत में सुधार, जानिए क्रिकेटर का हैल्थ अपडेट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने के बाद तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल वह ठीक हैं और आईसीयू में हैं। स्टार भारतीय क्रिकेटर को शनिवार को भी आईसीयू में रखा जाएगा। भारतीय बल्लेबाज की कार का शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 2, 2023 11:06
Share :
Rishabh Pant health update BCCI
Rishabh Pant health update BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने के बाद तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल वह ठीक हैं और आईसीयू में हैं। स्टार भारतीय क्रिकेटर को शनिवार को भी आईसीयू में रखा जाएगा। भारतीय बल्लेबाज की कार का शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। वह अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे। देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट करने से पहले उन्हें सक्षम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। जहां उनका एक्सरे किया गया। पंत को अब मैक्स अस्पताल देहरादून के आईसीयू में रखा गया है। वह वहां एक और दिन रहेंगे।

डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम जुटी

ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल मैक्स अस्पताल में न्यूरोसर्जन और आर्थोपेडिक डॉक्टर उनका चेकअप और इलाज कर रहे हैं। साथ ही डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है जिसमें मेडिसिन और प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर शामिल हैं। रुड़की के पास कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत ने अपने चेहरे की चोटों, खरोंच और घावों के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है। शनिवार तड़के दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात की। डीडीसीए निदेशक ने उनसे लंबी के बाद मीडिया से हैल्थ को लेकर अपडेट दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएऋषभ पंत की जगह इस धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट में मिल सकता है मौका, ये खिलाड़ी भी लाइन में

पंत को दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा

पंत से मिलने के बाद डीडीसीए निदेशक ने कहा कि इलाज अच्छा चल रहा है और बीसीसीआई मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पंत को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। हम उसे अभी दिल्ली शिफ्ट नहीं कर रहे हैं। अभी वह यहीं रहेंगे। मैं उसे देखने आया और डॉक्टर और पंत से बात की। पंत के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई, दर्द है लेकिन वह मुस्कुरा रहा है। उसने मेरे साथ अच्छी तरह बात की।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/KaustubhP26/status/1608681854252781568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608681854252781568%7Ctwgr%5Ee2884d3921ccf38e15ddfb606bef7ba9a8e729f9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Frishabh-pant-accident-watch-pant-car-burning-after-hitting-on-road-and-turn-into-flames%2F119694%2F

बीसीसीआई लेगा फैसला

डीडीसीए निदेशक ने यह भी कहा कि पंत के लिगामेंट इंजरी पर बीसीसीआई फैसला करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय बोर्ड लिगामेंट की चोट के आगे के इलाज के लिए पंत को भारत से बाहर ले जाएगा, शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई तय करेगा कि पंत को विदेश ले जाने की जरूरत है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य बातों पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में मैक्स अस्पताल में लिगामेंट इंजरी पर विचार नहीं किया जा रहा है।

और पढ़िए – Rashid Khan ने लगाया तूफानी हेलिकॉप्टर शॉट, गेंदबाज भी रह गया हैरान, देखें

गड्ढे के कारण हुआ एक्सीडेंट!

इस बीच एक और खबर आई है कि पंत को झपकी लगने से नहीं बल्कि सड़क के गड्ढे के कारण चोट लगी थी। उनकी तेज रफ्तार कार का गड्ढे पर जाने के बाद बैलेंस बिगड़ गया था। अच्छी बात यह है कि कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन के नतीजे सामान्य आए हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 31, 2022 08:02 PM
संबंधित खबरें