Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान विश्व कप से करीब-करीब बाहर हो गया है। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान ने लगातार चार मुकाबले गवा दिया, जो की टीम के लिए बड़ा झटका था। इसका अंजाम हुआ कि पाकिस्तान विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। अब बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी कप्तानी छोड़ने वाले हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम अब सिर्फ वनडे से ही नहीं बल्कि टी-20 का भी कप्तानी छोड़ने वाले हैं।
Pakistan would prefer to bat first against England in their pursuit of securing a #CWC23 semi-final spot 👀#ENGvPAK pic.twitter.com/XIXLGOQbO9
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 11, 2023
बतौर कप्तान हो सकता है आखिरी मैच
बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार दबाव बन रहा था। पहले तो पाकिस्तान एशिया कप में बुरी तरह बाहर हो गया। इसके बाद बाबर की ही कप्तानी में पाकिस्तान विश्व कप से भी करीब-करीब बाहर ही हो गया है। इसी कारण से बाबर आजम की लंबे समय से आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर यह बयान दे चुके हैं कि बाबर आजम को कप्तानी करना नहीं आता है, इसलिए उनसे कप्तानी ले लेनी चाहिए। ऐसे में बाबर आजम भी इन आलोचकों से तंग आ गए हैं। अब दावा किया जा रहा है कि बाबर विश्व कप के बाद खुद कप्तानी छोड़ देंगे। अगर रिपोर्ट का दावा सत्य है, तो आज इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बतौर कप्तान बाबर आजम के लिए आखिरी मुकाबला होने वाला है।
Final double-header of #CWC23 👊
Who are you cheering for?#AUSvBAN | #ENGvPAK pic.twitter.com/05xLPJ0v7T
— ICC (@ICC) November 11, 2023
ये भी पढ़ें:- Timeout विवाद पर MCC का बड़ा फैसला, एंजेलो मैथ्यूज के Video सबूत का खुद दिया जवाब
ड्रेसिंग रूम में आई दरारें
बाबर आजम ने पिछले दिन आलोचकों से तंग आकर कहा था कि जो भी मुझे सलाह देना चाहते हैं, घर बैठकर बयानबाजी नहीं करें। सभी के पास मेरा नंबर है, सीधा मुझे फोन कर मुझे सलाह दे सकते हैं। बाबर ने कहा था कि हर किसी का सोचने का अपना-अपना तरीका होता है, टीवी पर बैठकर सलाह देना बहुत आसान काम है। बता दें कि बाबर की कप्तानी के कारण पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भी दरार पड़ गई है। बीच में खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और शाहीन अफरीदी दो खेमों में बंट गई है। रिपोर्ट की मानें तो इन्हीं बातों से तंग आकर बाबर आजम कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।