---विज्ञापन---

IPL 2024 Auction: नहीं सुधर रहे इंग्लिश क्रिकेटर, ऑक्शन से पहले इस बार 19 वर्षीय युवा ने दिया दगा

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर रेहान अहमद ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 13:09
Share :
Rehan Ahmed IPL Auction 2024 England Cricket Team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम। (Social Media)

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी में अब गिनती के महज कुछ मिनट शेष रह गए हैं। सभी टीमों के अहम सदस्यों ने दुबई स्थित कोका-कोला एरिना बिल्डिंग में पहुंचना शुरू कर दिया है। आगामी सीजन के लिए आज (19 दिसंबर) कुल 333 खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला होगा। इसमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीददार मिलने की संभावना है। ऑक्शन से पहले जहां कई खिलाड़ियों की सांसे बढ़ी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने फिर से लीग को दगा दे दिया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी इंग्लिश क्रिकेटर ने लीग से अपना नाम वापिस लिया हो। इससे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसी हरकत कर चुके हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो-हल्ला मचा था।

इस बार नीलामी से पूर्व रेहान अहमद ने अपना नाम वापिस लिया है। उन्होंने पहले मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन नीलामी से पूर्व अपना फैसला बदलते हुए नाम वापिस ले लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन 5 विकेटकीपरों के लिए होगी जमकर लड़ाई, CSK को चाहिए धोनी का रिप्लेसमेंट

अहमद इंग्लैंड के 19 वर्षीय युवा लेग स्पिनर हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल किकेट में डेब्यू किया है। उनकी उम्दा गेंदबाजी को देख कई टीमें उनमे दिलचस्पी ले रही थीं, लेकिन उन्होंने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम वापिस ले लिया है।

---विज्ञापन---

बता दें पिछले कुछ सीजन में देखा गया है कि ऑक्शन के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपनी निजी समस्याओं का हवाला देते हुए लीग में शिरकत करने का फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद उनकी टीमों की रणनीति पर काफी असर पड़ा है।

कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस बीच ऐसे खिलाड़ियों को बैन करने की भी सलाह दी थी, लेकिन फिलहाल ऐसा वाक्या अबतक देखने को नहीं मिला है। रेहान ने इंग्लिश टीम के लिए अबतक कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें एक टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं। अहमद को टेस्ट में सात, वनडे में 10 और टी20 में सात सफलता हाथ लगी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें