---विज्ञापन---

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नहीं मिली है सैलरी, बाबर को सवाल का नहीं मिल रहा जवाब, दिग्गज ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सनसनीखेज बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले पांच माह से सैलरी नहीं मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 28, 2023 17:13
Share :
Rashid Latif Babar Azam Pakistan ODI World Cup 2023
Pakistan Cricket Team - PTI

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। शुरूआती दो मुकाबलों में लगातार दो जीत हासिल कर उसने इसे सही भी ठहराया, लेकिन भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद से मानो उसे किसी की बुरी नजर लग गई है। बाबर एंड कंपनी को लगातार चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ग्रीन टीम को मिल रही लगातार शिकस्त से हर कोई हैरान है और उनकी जमकर आलोचना कर रहा है। खासकर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बाबर एंड कंपनी को अपना निशाना बना रहे हैं।

टूर्नामेंट की चौथी शिकस्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली है। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीत के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन लक एक बार फिर उनके खिलाफ रहा। नजदीकी मुकाबले में उन्हें महज एक विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद जहां पूर्व खिलाड़ी उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कई दिग्गजों ने उनका साथ भी दिया है और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- PAK Vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में की छक्कों की बारिश, तोड़ दिया अपना ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड

राशिद लतीफ का सनसनीखेज बयान:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने सनसनीखेज बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले पांच माह से सैलरी नहीं मिली है। 55 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने पीटीवी स्‍पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘पाकिस्तानी मीडिया में कई तरह की बातें चल रही हैं, लेकिन शायद ये झूठी खबरें हैं। मैं आपको सच बताऊंगा, जिसे दबाकर रखा गया है।’

---विज्ञापन---

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘बाबर आजम पिछले दो दिनों से चेयरमैन को संदेश भेजने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन वह उत्तर नहीं दे रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पीसीबी के सीईओ सलमान नसीर और डायरेक्‍टर, इंटरनेशनल क्रिकेट उस्मान वाल्हा को भी मैसेज किए हैं। क्या वजह है कि कप्तान के मैसेज का जवाब नहीं दिया जा रहा है? इसके विपरीत आप प्रेस स्‍टेटमेंट जारी कर रहे हैं।’

लतीफ का कहना है कि खिलाड़ियों को बताया गया है हम उनके द्वारा हस्ताक्षरित सेंट्रल कांट्रेक्‍ट्स पर फिर से विचार विमर्श करेंगे। यह सेंट्रल कांट्रेक्‍ट नहीं माना जाएगा। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों को पिछले माह से उनकी सैलरी प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में वह कैसे खेलेंगे।’

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की स्थिति नाजुक:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की स्थिति नाजुक है। अब कोई करिश्माई प्रदर्शन ही उन्हें सेमी फाइनल में पहुंचा सकता है। जारी टूर्नामेंट में ग्रीन टीम ने कुल छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच टीम को दो मुकाबलों जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान चार अंकों (-0.387) के साथ अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 28, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें