---विज्ञापन---

Rahul Dravid कब तक बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच? BCCI का ऐलान

बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बना दिया है। चलिए आपको बताते हैं राहुल द्रविड़ कब तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 30, 2023 09:32
Share :
Rahul Dravid Shubman Gill DRS Yashasvi Jaiswal Keshav Maharaj India vs South Africa
मुख्य कोच राहुल द्रविड़। (Social Media)

Team India Head Coach: बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बना दिया है। द्रविड़ के अलावा तमाम स्टाफ मेंबर्स के भी कार्यकाल बढ़ा दिए गए हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 समाप्त होने के साथ ही राहुल के साथ तमाम स्टार मेंबर्स के भी कार्यकाल खत्म हो गए थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम का हेड कोच बदल दिया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को कोच के लिए ऑफर किया जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया है। अब एक सवाल है कि राहुल द्रविड़ कब तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे, चलिए इसकी जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: शुबमन गिल ने इशारों में पांड्या पर कसा तंज, कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’, Watch Video

बीसीसीआई ने द्रविड़ पर किया भरोसा

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाने की अफवाह फैल रही थी। इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को भी हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपने की हवा फैली थी। लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को ही भारत का कोच बने रहने के लिए आग्रह किया था, जिसे द्रविड़ ने स्वीकार लिया है। हालांकि इससे पहले टी20 विश्व कप में कोच के लिए पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को ऑफर दिया गया था, लेकिन नेहरा ने कोच बनने से इनकार कर दिया था, अब एक बार फिर से द्रविड़ को ही कोच बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: 19 टीमों ने किया क्वालीफाई, कैसे एक टीम की होगी एंट्री? क्या होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

कब तक कोच बने रहेंगे द्रविड़

अगले साल के जून महीने में टी20 विश्व कप होने वाला है। विश्व कप में अभी से करीब 7 महीने का समय है। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ विश्व कप तक ही कोच बने रहेंगे। अर्थात अगले साल के जून महीने के बाद फिर से भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच की खोज शुरू हो जाएगी। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून महीने तक ही होने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई जून के बाद कोच के लिए एक बार फिर से राहुल द्रविड़ का ही कार्यकाल बढ़ाते हैं या फिर हेड कोच बदले जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 30, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें