नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में क्रिकेट के रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में जाल्मी के गेंदबाज उस्मान कादिर की कहर बरपाती गेंदबाजी देखने को मिली। कादिर ने अपने पहले दो ओवरों में 2 विकेट चटकाकर के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने जाल्मी के ओपनर जेसन रॉय को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज देखता ही रह गया।
सातवें ओवर में बिखेर डालीं गिल्लियां
ये नजारा सातवें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की आखिरी गेंद डालने आए कादिर ने सटीक लाइन पर बॉल डाली तो जेसन रॉय ने इस पर छक्का कूटने की कोशिश की, लेकिन वे बीट हुए और बॉल टप्पा पड़ने के बाद ऑफ स्टंप पर रखी गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये बॉल इतनी खतरनाक थी कि इससे पहले रॉय इसे समझ पाते, उनके होश ही उड़ गए।
Aa gaya, chhaa gaya! 👏🏽@Qadircricketer removes Roy. #SabSitarayHumaray l #QGvPZ l #HBLPSL8 pic.twitter.com/hCYArF0RLk
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 20, 2023
10 ओवर में महज 42 रन बना सकी जाल्मी
रॉय को आउट करने के बाद कादिर ने मुहम्मद नवाज को महज 2 रन पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कादिर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जाल्मी ने पहले 10 ओवर में दबाव बनाकर रखा। जाल्मी पहले 10 ओवर में 3 विकेट खोकर महज 42 रन ही बना सकी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By