ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान विराट कोहली एक बार फिर बेहतरीन लय में नजर आए। कोहली के उम्दा बल्लेबाजी को देख ऐसी उम्मीद जग रही थी कि वह वनडे फॉर्मेट में एक और शतक पूरा कर लेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने विराट कोहली को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही स्टेडियम में मौजूद एक लाख 30 हजार क्रिकेट प्रेमियों के बीच निराशा फैल गई।
मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को शांत करने का यह सबसे सही तरीका था? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब में कहा, ‘हां मुझे ऐसा महसूस होता है। हमने फैंस की खामोशी को स्वीकार करने के लिए एक पल का समय लिया। मुकाबले के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पिछले कुछ दिनों की तरह यह भी उसका दिन है और वह शतक जड़ने जा रहा है। जैसा कि वह आमतौर पर मुकाबलों के दौरान करता है। ऐसे में वह पल संतोषजनक था।’
ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕎𝕀𝕋ℍ 𝕋ℍ𝔼 🏆#CWC23 pic.twitter.com/iQ8DxtHIG2
— ICC (@ICC) November 19, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप खिताब का बनाया मजाक, ट्रॉफी पर रखा पैर, फैंस हुए आगबबूला
वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले पांचवें कप्तान बने कमिंस:
फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते ही पैट कमिंस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, ’50 ओवरों के फॉर्मेट से फिर से प्यार हो गया है।’ मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह गेंद कोहली के उम्मीद से ज्यादा उछाल लेते हुए स्टंप से जा टकराई थी।