ODI World Cup 2023. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मौजूदा समय में वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं। सेमी फाइनल मुकाबलों से पूर्व उन्होंने बड़ा बयान दिया है। 30 वर्षीय कप्तान का कहना है कि इस बार वह आईपीएल मिनी-ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। इसके पीछे का उन्होंने वजह भी बताया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन आगामी जून माह में होना वाला है। उससे पहले वह अपनी तैयारियों को इस लीग में परखना चाहते हैं।
इससे पहले बीते सीजन में उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया था। इसके पीछे उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला दिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आगामी सीजन के लिए अब तैयार हैं।’
Pat Cummins confirms he’ll be entering the IPL 2024 auction. pic.twitter.com/IBcl9TPdDg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- सेमी फाइनल में इंडिया को मिलेगी जीत, अगर… स्टार खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
कमिंस का कहना है, ‘मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैंने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। कुछ मायनों में मैंने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिया है। मैं काफी उत्साहित हूं। शायद मैं इसमें हिस्सा लेने वाला हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी नजरें आईपीएल ऑक्शन पर है। यहां मुझे पता चलेगा कि मेरा टी20 करियर और कितना आगे जाएगा और अगले टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत कर सकता हूं या नहीं।’
कमिंस का आईपीएल करियर:
बात करें कमिंस के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक 42 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 42 पारियों में 30.16 की औसत से 45 सफलता हाथ लगी है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इतने ही मुकाबलों की 31 पारियों में 18.95 की औसत से 389 रन बनाए हैं।