ODI World Cup 2023. ग्रुप चरण के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। 15 नवंबर से नॉक आउट के मैच शुरू हो रहे हैं। नॉक आउट के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने मैच को लेकर भविष्यवाणी की है।
38 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने Cricbuzz के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘कोई खिलाड़ी है जिसपर मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह वही करेगा जो उसने टूर्नामेंट में अबतक किया है तो वह कैप्टन रोहित शर्मा हैं। मेरे लिए वह सबसे बड़े विकेट हैं जिसे विपक्षी टीम जल्द से जल्द पवेलियन लौटाना चाहेगी। मैच में वह अच्छा खेलते हैं तो लिखकर ले लीजिए भारतीय टीम को जीत मिलेगी।’
The big hitters 💥🚀
How many more will we see in the #CWC23 semi-finals? 💪
---विज्ञापन---More stats 📲 https://t.co/N2FkV2klLj pic.twitter.com/9xNjTal4af
— ICC (@ICC) November 14, 2023
यह भी पढ़ें- पीसीबी की इमरजेंसी मीटिंग, कई बड़े पद हो सकते हैं खाली, बाबर पर भी लटकी तलवार
न्यूजीलैंड रही है टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता:
आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द रही है। नॉक आउट में दोनों टीमों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान कीवी टीम को प्रत्येक मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में आगामी मैच को लेकर फैंस थोड़ा सहमे हुए हैं।
जबर्दस्त लय में चल रहे हैं रोहित शर्मा:
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है। वह ब्लू टीम के लिए टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे एवं सभी बल्लेबाजों के लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा के बल्ले से खबर लिखे जाने तक नौ मैच की नौ पारियों में 55.88 की औसत से 503 रन निकले हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।