---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: मैदानों का निरीक्षण करने के लिए भारत में सुरक्षा दल भेज सकता है पकिस्तान

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भाग लेना अभी तक तय नहीं है। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 1, 2023 14:13
Share :
ODI World Cup 2023 Pakistan Cricket Team

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भाग लेना अभी तक तय नहीं है। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 के स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान ने आखिरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के दौरान भारत में खेला था और बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को भारत की यात्रा की अनुमति देने से पहले उसका गहन सुरक्षा निरीक्षण किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सरकार सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजने का फैसला करेगी।

---विज्ञापन---

मैदानों में सुरक्षा व्यवस्था का किया जाएगा निरीक्षण

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक सूत्र ने कहा है कि “सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पीसीबी के प्रतिनिधित्व के साथ उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान खेलेगा और विश्व कप में उनके लिए की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेगा।भारत के किसी भी दौरे से पहले, क्रिकेट बोर्ड के लिए सरकार से अनुमति लेना औपचारिकता है जो आम तौर पर भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भेजती है।”

5 शहरों में होंगे पाकिस्तान के सारे मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को शहरों के चयन को लेकर काफी परेशानी थी और इसे लेकर वह आईसीसी कमेटी तक भी गया था लेकिन उसकी मांगों को नहीं माना गया। हालांकि शेड्यूल में पाकिस्तान को सिर्फ 5 शहरों में मुकाबले खेलने को मिलेंगे। बाबर आजम एंड कंपनी ग्रुप स्टेज का दूसरा और दूसरा-आखिरी दोनों मैच खेलेगी। उनके नौ मैच सिर्फ पांच शहरों – हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

---विज्ञापन---

2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल

मैच 1: 6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1, हैदराबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 2: 12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 2, हैदराबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 3: 15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 4: 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 5: 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 6: 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 7: 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

मैच 8: 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे

मैच 9: 12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 01, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें