Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Pakistan Cricket: पाक के इस तेज गेंदबाज को बनाया गया खेल मंत्री, जल्द लेंगे शपथ

Pakistan Cricket: पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक हालात और क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस बीच पाकिस्तान में फिर कुछ नया देखने को मिला है। पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को पंजाब का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया है, जबकि यह खिलाड़ी फिलहाल देश में भी नहीं है, वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में लीग से वापस लौटते ही वह खेल मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

और पढ़िएउस्मान ख्वाजा ने घुटना टेक मारा तूफानी छक्का, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें Video

वहाब रियाज को बनाया खेल मंत्री

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पंजाब सूबे का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया है। वहाब फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स की तरफ से खेल रहे हैं, ऐसे में वह जैसे ही पाकिस्तान लौटते हैं, उन्हें तुरंत मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि वहाब रियाज को खेल मंत्री बनाने का फैसला पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लिया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि वहाब रियाज फिलहाल बांग्लादेश लीग में अपना सफर पूरा करेंगे, जबकि उसके बाद ही वह वापस देश लौटेंगे। इसके अलावा वहाब PSL लीग में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

और पढ़िएNovak Djokovic जैसा कोई नहीं…10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, राफेल नडाल की बराबरी

2020 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

बता दें कि वहाब रिहाज ने पाकिस्तान के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2020 में खेला था, उसके बाद से ही वह पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं। वहाब ने पाकिस्तान के लिए 36 टी-20, 91 वनडे और 27 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने सभी मैचों में कुल 237 विकेट निकाले हैं। खास बात यह है कि वहाब रिहाज ने पाकिस्तान लीग में भी 103 विकेट लिए हैं, जो पीएसएल के सबसे ज्यादा विकेट टेकर बॉलर हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -