Shahid Afridi Questions Pakistan Batting Order: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ये मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद दोनों टीमों के ओवर्स में 8-8 ओवर की कटौती कर दी गई। इस तरह पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए।
एक समय पाकिस्तान की टीम थोड़ी मुश्किल में थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और अंत तक बल्लेबाजी करते रहे। चौथे नंबर पर उतरे रिजवान ने नाबाद 86 रन बनाए तो वहीं सातवें नंबर पर खेलने आए इफ्तिखार अहमद ने 47 रन जड़े। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के कुछ फैसलों पर सवाल उठाया है।
बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल
शाहिद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- क्या पाकिस्तान अपनी ट्रिक से चूक गया? हम बल्लेबाजी क्रम में बेहतर विकल्प चुन सकते थे। तुम लोग क्या सोचते हो? मेरी राय में स्थिति के हिसाब से यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम नहीं था।
Did Pakistan miss the trick? We could have made better choices in the batting order. What do you guys think?
In my opinion this was not the best batting order according to the situation. @Asiacup2023---विज्ञापन---— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 14, 2023
शाहिद के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- इफ्तिखार को मोहम्मद हारिस और नवाज से पहले भेजा जा सकता था। हालांकि बाद में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं कुछ फैंस ने बाबर आजम के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। दरअसल, पिच लक्ष्य का पीछा करते हुए भी बल्लेबाजों को सपोर्ट करती नजर आई। ऐसे में कुछ फैंस का मानना था कि पाकिस्तान को बाद में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।
बता दें कि बाबर आजम इस करो या मरो के मुकाबले में महज 29 रन ही बना सके। उन्होंने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए। इमाम-उल-हक की जगह प्लेइंग इलेवन में फखर जमां की वापसी हुई, जबकि सऊद शकील की जगह अब्दुल्ला शफीक को शामिल किया गया। पाकिस्तान की टीम में जमान खान ने डेब्यू किया।