---विज्ञापन---

PAK vs SL: शतक जड़ते ही अबदुल्ला शफीक ने गिल की तरह किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल

Abdullah Shafique celebration: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शतक जड़ने के बाद अबदुल्ला शकीफ ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरह सेलिब्रेट किया।

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 11, 2023 07:33
Share :
Sri Lanka vs Pakistan Shubman Gill Abdullah Shafique

Abdullah Shafique celebration: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में मात दे दी। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को श्रीलंका ने जीत के लिए 345 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। 7.2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 37/2 था, जब अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद रिजवान का साथ मिला और उन्होंने शानदार शतक बनाया।

गिल की तरह किया सेलिब्रेट

अबदुल्ला शफीक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमी पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास उपलब्धि पर जमकर सेलिब्रेट किया। शफीक ने सेंचुरी जड़ने के बाद शुभमन गिल की ही तरह नीचे झुककर दर्शकों का धन्यवाद कहा। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

ऐसी रही शफीक की पारी

शफीक ने 103 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिज़वान के साथ 155 गेंदों पर 176 रनों की विशाल साझेदारी की और अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की।

अबदुल्ला शकीफ का शानदार करियर

विशेष रूप से, यह शफीक के वनडे करियर की पांचवीं पारी थी क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फखर जमान की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। शफीक ने अब तक पांच वनडे मैचों की पांच पारियों में 38.60 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक उनके नाम है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने 14 मैचों के छोटे से टेस्ट करियर में 14 मैचों में 50.83 की औसत से 1220 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 11, 2023 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें