PAK vs SA, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने लगातार पिछले तीन मैच हारने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरी है। इस मुकाबले में बाबर आजम की टीम को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीतना होगा। पाकिस्तान के पांच मैचों में अभी दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं। इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 10 विकेट गंवाते हुए 270 रन बनाए। चेन्नई के चेपॉक में साउथ अफ्रीका को अपनी पांचवीं जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला है। अफ्रीका हालांकि जिस फॉर्म में है उस हिसाब से यह स्कोर भले काफी ना हो लेकिन चेपॉक की पिच के हिसाब से यह सही स्कोर है।
पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा
इस मैच में पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को फायदा हो सकता है। वहीं साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका का दरअसल पॉइंट्स टेबल में सबसे अच्छा नेट रनरेट है। आज अगर अफ्रीका जीती तो उसके पांच जीत के साथ 10 अंक हो जाएंगे। अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया पहले स्थान से पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी। इसलिए आज के मैच में भारत की दुआएं पाकिस्तान के साथ देखने को मिल सकती हैं। सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस पाकिस्तान की जीत के लिए
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली का बल्ला मचा रहा धूम, फिर भी शर्मनाक आंकड़ों की लिस्ट में टॉप पर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा इतिहास
पाकिस्तान की बात करें तो इससे पहले कई बार करो या मरो के मुकाबलों में टीम आईसीसी टूर्नामेंट के अंदर साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है। 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अफ्रीका को हराया था और टीम इंडिया से हारने के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाई थी। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से हारकर साउथ अफ्रीका से जीती और फाइनल में पहुंची थी। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान ने भारत से हारने के बाद साउथ अफ्रीका को पीटा था और पटरी पर आते ही टीम चैंपियन भी बनी थी। ऐसे में अफ्रीका की आज परीछा हो सकती है।
क्या रहा पारी का हाल?
अगर इस पारी की बात करें तो पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। वहीं सऊद शकील ने 52 और शादाब खान ने 43 रनों की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाए लेकिन तेज पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी 60 रन देकर चार विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उनके अलावा गेराल्ड कोएट्जे को 2 और मार्को यान्सन को 3 सफलताएं मिलीं। लुंगी एनगिडी ने भी एक विकेट अपने नाम किया। अब यह मैच जीतने के लिए प्रोटियाज को 271 रन बनाने होंगे। वरना आज पाकिस्तान अगर जीतता है तो सेमीफाइनल की जंग और रोचक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- रियान पराग ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोक दिया लगातार छठा पचासा