---विज्ञापन---

PAK vs NZ: बेखौफ…दो कदम आगे बढ़े शकील और एजाज की गेंद पर जड़ दिया खतरनाक छक्का, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी चर्चा हर जुबां पर है। पांचवें दिन पाकिस्तान ने ऐसे समय में पारी घोषित की जब पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे। सऊद शकील 55 और मीर हमजा 3 रन बनाकर खेल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 31, 2022 11:51
Share :
PAK vs NZ 1st Test Saud Shakeel Six
PAK vs NZ 1st Test Saud Shakeel Six

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी चर्चा हर जुबां पर है। पांचवें दिन पाकिस्तान ने ऐसे समय में पारी घोषित की जब पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे। सऊद शकील 55 और मीर हमजा 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

सऊद शकील ने ठोका करियर का पहला छक्का

वहीं मोहम्मद वसीम भी शानदार बल्लेबाजी कर लौटे थे। दोनों बल्लेबाज टिके रहते तो मैच वैसे ही ड्रॉ हो जाता, लेकिन बाबर ने पारी घोषित करने का फैसला लेकर चौंका दिया। न्यूजीलैंड को 15 ओवर में 138 रन बनाने का टार्गेट दिया गया। हालांकि 61 रन बनाने के बाद अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया। वैसे पाकिस्तान की हालत इस मैच में काफी खराब थी, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद वसीम ने क्रीज पर टिककर पाकिस्तान की वापसी करा दी। सऊद ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का जड़ा।

और पढ़िए –PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के साथ कप्तान के मतभेद? बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी

दंग रह गए एजाज

सऊद 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 294 रन हो चुका था। जैसे ही एजाज ने सऊद को बॉल डाली, वे दो कदम आगे बढ़े और कवर के ऊपर से ऐसा करारा छक्का जड़ा कि सब देखते ही रह गए। उनका ये बेखौफ छक्का इतना खतरनाक था कि एजाज पटेल के होश उड़ गए।

और पढ़िए –MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला

शानदार फॉर्म में हैं सऊद शकील

इस छक्के के साथ सऊद ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। सऊद ने पहली ईनिंग में 22 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी ईनिंग में उन्हें निचले क्रम पर भेजा गया। जहां उन्होंने कप्तान बाबर आजम का भरोसा जीत लिया। सऊद ने 1 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। चार टेस्ट मैचों की 8 ईनिंग में वह 5 अर्धशतक के साथ 423 रन ठोक चुके हैं। कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के इस युवा बल्लेबाज का भविष्य काफी बेहतर होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 30, 2022 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें